ऊना। जिला ऊना (#Una) मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा में दो युवकों को तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। वहीं उनकी शिकायत के आधार पर दो हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात शादी समारोह के दौरान हुई बताई जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में नंगड़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र कश्मीरी लाल ने बताया कि रविवार को वह और उसका साथी यशपाल पुत्र गुरचैन सिंह निवासी वार्ड 6 नंगड़ा अपने ताया के बेटे राजेश कुमार की शादी में गए हुए थे। इस दौरान राहुल और यशपाल शादी के रात्रि भोज के बाद सामान, बर्तन आदि आंगन के पास बरामदे में रख रहे थे। इतने में रात करीब 11 या 11.30 उसी के गांव के अमन पुत्र मदन गोपाल और मन्दीप उर्फ मनु वहां पर आ पहुंचे, जिसमें अमन ने राहुल की पीठ और पेट पर बिना वजह किसी तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया।
यह भी पढ़ें: Paonta Sahib: रूदाना गांव में चले तेजधार हथियार, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लोग घायल
दूसरे आरोपी मंदीप उर्फ मनु ने राहुल की बाजू पकड़ ली, जिसके चलते अमन ने उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल के साथी यशपाल ने जब दोनों से राहुल को छुड़ाने की कोशिश की तो दोनों आरोपियों ने अपने पास लिए तेजधार हथियार से सिर पर चोट पहुंचाकर यशपाल को भी जख्मी कर दिया और अमन व मंदीप उसके बाद वहां से भाग गए। घटना के बाद यशपाल के छोटे भाई मनोज और अन्य युवक अमन कुमार ने राहुल और यशपाल को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post #Una में दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला, घायल- दो पर FIR appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/39rhAs1
via IFTTT
Comments
Post a Comment