
ऊना। जिला ऊना (Una) के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव सलोह में अज्ञात लोगों द्वारा पुल की शिलान्यास के पट्टिका तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता (SDO) की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 26 नवंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सलोह में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार द्वारा पुल का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के दौरान विभाग द्वारा शिलान्यास पट्टिका भी स्थापित करवाई गई थी, लेकिन 26 नवंबर को हुए इस शिलान्यास की पट्टिका को 28 और 29 नवंबर की मध्य रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। वहीं सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Una: पुल की शिलान्यास पट्टिका तोड़ी, PWD एसडीओ की शिकायत पर FIR appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/37mm40r
via IFTTT
Comments
Post a Comment