Skip to main content

काजा से चयनित 15 प्रतिभागियों ने #Ice_Skating_Rink_Shimla में दिखाए जौहर

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति स्थित काजा में बने प्राकृतिक आइस हॉकी रिंक( Natural Ice Hockey Rink) में प्रशिक्षित हुए 15 प्रतिभागियों ने गुरुवार को आइस स्केटिंग रिंक शिमला ( Ice Skating Rink Shimla) में अपने करतब दिखाए। काजा से इन 15 बच्चों का चयन नेशनल आइस हॉकी कैंप के लिए हुआ है। इस मौके पर डीसी आदित्य नेगी भी मौजूद रहे। उन्होंने इन प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की कामना की। इस मौके पर राष्ट्रीय कोच अमित बेरबाल ने कहा कि स्पीति की आठ लड़कियां और सात लड़के राष्ट्रीय आइस हॉकी कैंप( National Ice Hockey Camp) के लिए चयनित हुए हैं। यह कैंप जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग( Gulmarg in Jammu and Kashmir) में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें ये सभी बच्चे हिस्सा लेने जा रहे हैं। इससे बच्चों में आइस हॉकी के प्रति उत्साह बढ़ेगा। उम्मीद है कि कुछ हमारे बच्चे राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित हो। काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को बेसिक आइस हॉकी के लिए चयन किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आइस हॉकी कैंप में ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Lahaul Spiti: काजा के 15 प्रतिभागी गुलमर्ग में हो रहे एंडवास आइस हॉकी कैंप में लेंगे हिस्सा, हुए रवाना
गुलमर्ग में एक से 14 जनवरी तक यह कैंप होगा।

वहीं प्रतिभागी भी गुलमर्ग में होनी वाली राष्ट्रीय आइस हॉकी की प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित दिखे।
इन 15 प्रतिभागियों के साथ तीन शिक्षक सोनम छोडन, लोबजंग छोजंम और छविंग दोरजे भी जा रहे है। इस मौके पर आइस स्केटिंग क्लब शिमला के प्रतिनिधि भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर शिमला क्लब और डोगरा स्काउट के बीच आइस हॉकी के बीच मैच हुआ, जिसमें शिमला क्लब ने बाजी मारी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page 

The post काजा से चयनित 15 प्रतिभागियों ने #Ice_Skating_Rink_Shimla में दिखाए जौहर appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2L333st
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Peacock near the rivulet in Dharamshala

नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल

गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक… Continue reading नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल The post नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/0uiG3Px via IFTTT

Himachal : युवती से दुराचार के बाद की बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

मंडी। हिमाचल में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी (Mandi) जिला में एक युवक ने युवती के साथ दुराचार (Rape) किया है। यही नहीं युवक ने उसके साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। युवती ने जिला में महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ दुराचार के आरोप में शारीरिक एवं हिंसात्मक उत्पीड़न की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: Una: फेक आईडी बनाकर छात्राओं के चुराए नंबर फिर भेजे आपत्तिजनक मैसेज पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) कर दिया। बताया गया कि आरोपी युवक ने इस वीडियो को कुछ ग्रुप में भी डाल दिया था। आरोपित 22 वर्षीय युवक मंडी जिला के सरकाघाट का निवासी बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिला...