Skip to main content

शहरी निकाय चुनाव: मैदान में उतरे 847 Candidates, 234 ने वापस लिए नामाकंन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले शहरी निकाय चुनावों में 847 उम्मीदवार (Candidates) चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाएंगे। शहरी निकायों के चुनाव में 1493 लोगों ने नामांकन पत्र (Nomination letter) दाखिल किया था। आज नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। आज 234 उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन वापस ले लिया। वहीं सात उम्मीवारों के नामाकंन राज्य चुनाव आयोग ने रिजेक्ट किए थे। अब 847 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं। आज नामांकन वापस लेने के बाद राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए हैं। प्रत्याशी चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद अगले 9 जनवरी तक अपना चुनाव प्रचार (Election Campaign) कर सकेंगे। यह चुनाव 50 शहरी निकायों के 462 वार्डों में होंगे। शहरी निकायों के चुनाव दस जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। 10 जनवरी को शहरी निकायों के 462 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव ईवीएम (EVM) पर करवाए जाएंगे। वहीं शिमला नगर निगम के 34, धर्मशाला, मंडी और सोलन नगर निगम के 17-17 वार्ड और पालमपुर के 15 वार्डों में अभी चुनाव नहीं होंगे। इनके चुनाव बाद में घोषित किए जाएंगे। बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर भी आज से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि अगले दो दिन तक चलेगी। आज प्रदेश भर में काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जेब में रखकर ही कर पाएंगे प्रत्याशी-समर्थक प्रचार

ऊना में 74 लोगों ने वापिस लिए अपने नामए हमीरपुर में चार नाम हुए रिजेक्ट

शहरी निकायों के चुनाव (Urban Body Elections) के लिए आज नामांकन पत्र वापिस लेने का आखिरी दिन था। ऊना में सबसे ज्यादा 74 लोगों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए है। बिलासपुर में 10, चंबा में 24, हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 19, कुल्लू में 27, मंडी में 20, शिमला में 20, सिरमौर में 2, सोलन में 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। इसी तरह हमीरपुर में चार, कांगड़ा, शिमला और सोलन में एक-एक प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रिजेक्ट किया गया है।

मंडी में सबसे ज्यादा 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

शहरी निकायों के चुनाव में जिला मंडी के शहरी निकायों में सबसे ज्यादा 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बिलासपुर में 44, चंबा में 89, हमीरपुर में 105, कांगड़ा में 74, कुल्लू में 55, शिमला में 116, सिरमौर में 90, सोलन में 116 और ऊना में 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है। चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि दस जनवरी को 462 वार्डों में चुनाव के लिए 847 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page 

The post शहरी निकाय चुनाव: मैदान में उतरे 847 Candidates, 234 ने वापस लिए नामाकंन appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/380g0MM
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Chamunda Devi Mandir Darshan Shravan Navratri

  Chamunda NandiKeshar Dham Himachal Pradesh visit in Shravan Navratri #ChamundaDevi #ChamundaNandikeshwarDham #aadihimanichamunda #kangra #himachalpradesh #chamundadevi #visualoflife #jannatofhimachal #chamundamandir #lonelyplanet #1 #hanumantemple #mountains_are_calling #art #bluejeans #blessed #bloggersahab #men_poses #discovervacations #traveller #earthfocus #wanderlust #insearchofthemoutains #streetsofindia #discoveryearth #himalyans #nakedplanet #himachal #travelawesome #travelaroundtheworld #earthofficial #jannatehimachal #trip

Soaring to Precision Heights: Dharamshala Pre-World Cup Paragliding Accu...

मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम

शिमला । हिमाचल प्रदेश में इस बार के मॉनसून (Monsoon) ने काफी तबाही मचाई है। इस बार पहले से ज्यादा बारिश हुई है और इस बारिश ने प्रदेशवासियों को काफी जख्म भी दिए है। अगर बात की जाए अभी की तो आने वाले दिनों में 24 सितंबर तक बारिश की संभावना है। जिसके साथ ही… Continue reading मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम The post मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/MRiFGVZ via IFTTT