कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) व स्थानीय निकाय (Municipal Council) चुनाव का दौर है, चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी (Candidates) व उनके समर्थक प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajapati) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कैबिनेट मंत्री #Sarveen_Chaudhary की तबीयत बिगड़ी, जयराम पहुंचे IGMC
इतना ही नहीं उनके समर्थन में प्रचार कर रहे लोगों को भी यह टेस्ट करवाना होगा। जब भी कोई प्रत्याशी प्रचार के लिए लोगों के पास जाएगा तो उसे कोरोना रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। प्रजापति की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी व उनके पक्ष में प्रचार करने वाले अपने निकटतम अस्पताल (Hospital) में जा कर पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और फिर प्रचार के लिए जाएं। जाहिर है यह कदम कोरोना से बचाव के चलते उठाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post Big Breaking: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जेब में रखकर ही कर पाएंगे प्रत्याशी-समर्थक प्रचार appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3aWc55B
via IFTTT
Comments
Post a Comment