बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर( Former Cong MLA Bambar Thakur)ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उन्हें नीचा दिखाने वाले अपनी लाख कोशिशें कर लें लेकिन वे पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ( Congress party)के विशाल दल में कुछ ऐसी काली भेड़ें है जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का निरंतर नुकसान कर रही हैं। ऐसे लोगों की शिकायत हाईकमान तक प्रेषित कर दी गई है। बंबर ने कहा कि ये लोग केवल चुनावों के दौरान सक्रिय नहीं हुए हैं बल्कि लंबे समय से प्रयासरत है कि किस प्रकार पार्टी को नुकसान पहुंचाया जाए ताकि बंबर ठाकुर की विश्वसनीयता जनता में कम हो।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले, #Congress के ऊपर से लोगों का उठ गया है विश्वास, अपनी ही पार्टी को लूट रहे कांग्रेसी
बंबर ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पूर्व विधायक होने के नाते पार्टी के प्रति अपनी वफादारी और निष्ठा के साथ दिन रात पंचायती रण में उतरे प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं जबकि कुछ लोग कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने समानांतर उम्मीदवार उतार कर पार्टी को भीतर से खोखला करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ तक सीमित ये लोग यदि पार्टी के प्रति इतनी वफादार है तो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के हक में प्रचार प्रसार क्यों नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर परिषद में सदैव कांग्रेस का वर्चस्व रहा है लेकिन कुछ अपने लोग बीजेपी को सत्तासीन करने में लगे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक प्रत्याशी के नामांकन को रद करने के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र है, जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को अपनी ही पार्टी में दिखी काली भेड़े appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/34ZHZtX
via IFTTT
Comments
Post a Comment