धर्मशाला। कोरोना काल के बीच उपमंडल कांगड़ा में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उपमंडल कांगड़ा में 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। यह जानकारी एसडीएम कांगड़ा (SDM Kangra) ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट प्रस्तावित हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार ड्राइविंग टेस्ट की ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग होगी।
यह भी पढ़ें: Mandi और धर्मशाला मंडल में HRTC चालक ड्राइविंग टेस्ट से वंचित अभ्यर्थियों को दोबारा मौका
यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए लिया गया है। ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग की वेबसाइट https://ift.tt/3hHYDDP पर जाकर अपना स्लाट बुक करना होगा। एसडीएम कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से 12 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 को सुबह 10 बजे से अपना स्लॉट बुक कर पाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post #Corona काल के बीच यहां 15 जनवरी को होंगे #Driving_Test, ऑनलाईन बुक करने होंगे स्लॉट appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2X1xHoE
via IFTTT
Comments
Post a Comment