शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं, कोरोना (Corona) से मरने वालों का ग्राफ भी नीचे जाने लगा है। गुरुवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से अब तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है, जोकि प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। वहीं, आज कोरोना के भी कुल 47 ही नए मामले सामने आए है। दूसरी ओर ठीक होने वालों का आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा है। आज 308 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। आज सामने आए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना (Corona In Himachal) का कुल आंकड़ा 55,161 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में अभी भी 2,535 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। हिमाचल में अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 51659 है। जबकि 919 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
यह भी पढ़ें :- #Himachal में अब तक #Corona के 67 मामले और 667 ठीक- चार की गई जान
आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी शिमला (Shimla) में 16 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा ऊना में 11, सोलन में 7, चंबा में 7, सिरमौर में 3, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी में एक-एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। वहीं आज ठीक होने वालों में शिमला मे 82, हमीरपुर में 59, मंडी में 47, बिलासपुर में 40, सोलन में 30, चंबा में 21, सिरमौर में 22, किन्नौर में 4 और ऊना में तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post #Corona Update: हिमाचल में 47 नए मामले, 308 हुए ठीक; आज किसी की नहीं गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3aXn5j1
via IFTTT
Comments
Post a Comment