धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने मार्च/अप्रैल 2021 में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो (Metric and Plus two) की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र (admit card) जमा करवाने की तिथि घोषित कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है।
यह भी पढ़ें: #HPBose: कब होंगी बोर्ड व अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं, सीएम -शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा प्रपोजल
उन्होंने बताया कि मार्च और अप्रैल 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए तथा Compartment, Additional subject (including Diploma Holders), English only, Improvement of Performance के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र 15 जनवरी तक बिना लेट फीस के साथ जमा करवा सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों को 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अतिरिक्त शुल्क के साथ परीक्षार्थी 31 जनवरी तक अपने प्रवेश पत्र जमा करवा पाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post #HPBose:शिक्षा बोर्ड ने घोषित की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जमा करवाने की Date appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2L3jm8F
via IFTTT
Comments
Post a Comment