कांगड़ा। नगर परिषद (Municipal Council Kangra) कांगड़ा की अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने एक ट्वीट कर नववर्ष-2021 (New Year) से पहले सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ (Healthy) रहे और सभी की हर मनोकामना पूरी हो, आप सभी को साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ रहे और सभी की हर मनोकामना पूरी हो, आप सभी को साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
— Komal Sharma (@KomalSharma0155) December 31, 2020
उन्होंने कहा है कि वर्ष 2020 ने हमें बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है,हमें कोविड-19 (Covid-19) जैसी महामारी से उभरने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए जो गाइडलाइन बताई गई हैं, हमें आने वाले वर्ष 2021 में भी उनका बराबर पालन करते रहना है,तभी हम आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि 2021 में हम पिछली सारी चुनौतियों से पार पा सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post Komal का संदेश- आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ रहे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3n5N4qO
via IFTTT
Comments
Post a Comment