चंबा। हिमाचल के कुल्लू (#Kullu) जिला के बाद अब जिला चंबा (Chamba) के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में वर्ष-2021 के दौरान स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उपायुक्त डीसी राणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: #Himachal के इस जिला के तीन उपमंडलों में Local Holiday की तिथियों घोषित
इसी तरह पांगी (Pangi) उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर (Bharmour) तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त, जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश (Local Holiday) रहेगा।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…
The post #Kullu के बाद अब हिमाचल के इस जिला में स्थानीय अवकाश की घोषणा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3o45fyo
via IFTTT
Comments
Post a Comment