शिमला। खाकी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के 1334 पद भरने का रास्ता साफ हो गया है। इन पदों को भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) ने सरकार द्वारा पदों को भरने की मंजूरी दिए जाने की जानकारी पत्र के माध्यम से डीजीपी हिमाचल को दी है। इन पदों में 976 जनरल ड्यूटी (General Duty), 91 कांस्टेबल चालक और 267 महिला कांस्टेबल के लिए हैं। पदों को मंजूरी मिलने की पुष्टि डीजीपी संजय कुंडू ने की है।
The post ब्रेकिंगः हिमाचल में Police Constable के 1334 पद भरने का रास्ता साफ, मिली मंजूरी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/38OHRi2
via IFTTT
Comments
Post a Comment