ऊना। जिला ऊना (#Una) के हरोली उपमंडल स्थित घालुवाल गांव में ब्रिटेन (UK) से लौटे एक अन्य व्यक्ति की पहचान की गई है। बताया गया है कि इस व्यक्ति का पासपोर्ट (Passport) पर एड्रेस शिमला का दिखाया गया था, जिसके चलते यह व्यक्ति अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका था। मामले की पुष्टि करते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने बताया कि यह व्यक्ति 7 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटा है। इसकी पहचान करने के बाद इसे इसके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जल्द ही इस व्यक्ति का सैंपल कोविड-19 (Covid-19) की जांच के लिए जुटाया जाएगा, जिसे जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज के साथ ही महाराष्ट्र के पुणे भी भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Breaking: पूर्व सीएम Shanta की तबीयत ढीली, बेटे के साथ Chandigarh किए शिफ्ट
गौरतलब है कि जिला में ब्रिटेन से लौटा यह छठा व्यक्ति सामने आया है। इससे पूर्व जिला में ब्रिटेन से लौटे 5 लोगों की पहचान की गई थी, जिनमें से एक व्यक्ति वापस ब्रिटेन लौट चुका है, जबकि तीन अन्य की सैंपलिंग करने के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त की जा चुकी है। वहीं, एक व्यक्ति जिसका सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव पाया गया था। उसका सेंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए एनआईवी (NIV) पुणे लैब में भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड-19 का नया संक्रमण पहले संक्रमण से ज्यादा तेजी से फैलते हुआ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग उक्त व्यक्ति की जांच जल्द करवाएगा।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…
The post #Una में ब्रिटेन से लौटे एक अन्य व्यक्ति की हुई पहचान, घर में किया Isolate appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/34VWEGC
via IFTTT
Comments
Post a Comment