
धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला की पौंग (Pong Lake) झील में आज दो प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। यह पक्षी बार हेडिड गीज प्रजाति के हैं। यह पक्षी जवाली और रेंसर बीट में मृत मिले हैं। पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मृत्यु का कुल आंकड़ा 4993 पहुंच गया है। पिछले पांच दिन में 19 प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। तीन जनवरी को 2, 29 को तीन, 28 को 4, 27 और 26 जनवरी को 5-5 प्रवासी पक्षी मृत मिले थे।
यह भी पढ़ें: #Birdflu: हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर रोक एक सप्ताह बढ़ी
बता दें कि पौंग झील में पिछले 33 दिन पहले प्रवासी पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। एकाएक बड़ी संख्या में पक्षी मृत पाए गए थे। मृत प्रवासी पक्षियों (Migratory Birds) के सैंपल जांच को जालंधर भेजे गए। जालंधर में पक्षियों में बर्ड फ्लू (#Birdflu) की संभावना जताई गई। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट के लिए पक्षियों के सैंपल बड़ी लैब भोपाल भेजे गए थे। भोपाल से पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajapati) ने आदेश जारी कर पौंग झील के एक किलोमीटर एरिया को अलर्ट जाने घोषित किया है। साथ ही 9 किलोमीटर एरिया को निगरानी जोन घोषित किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post #Birdflu : पौंग में 6 दिन में 21 प्रवासी पक्षी मिले मृत, अब तक का आंकड़ा 4,993 पहुंचा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3j31QOM
via IFTTT
Comments
Post a Comment