Skip to main content

मंडी में एचआरटीसी चालकों को समझाया- किस तरह लगेगी सड़क हादसों पर लगाम

मंडी। देश में सड़क दुर्घटनाओं ( Road accidents) को कम करने के लिए इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह ना मनाकर इसे पूरे एक माह तक मनाया जा रहा है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला परिवहन विभाग ( Mandi District Transport Department) ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।परिवहन विभाग मंडी ने मंडी शहर के बस अड्डे में एक जागरूकता कार्यक्रम ( Awareness program) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आरटीओ मंडी ( RTO Mandi) संजीत सिंह ने एचआरटीसी के मौजूद चालकों व सह चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी व सड़क हादसों को कम करने के लिए कई प्रकार के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर परिवहन विभाग मंडी के चालकों को बसों में ओवरलोडिंग( Overloading)न करने व गति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के बारे में चालकों को जागरूक किया गया। साथ ही चालकों को ट्रैफिक नियमों व सिग्नलों का कहां और कैसे इस्तेमाल करना है इस बारे में भी जानकारी साझा की गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पहली फरवरी से खुलने वाले School और कॉलेजों को लेकर SOP जारी

इस मौके पर आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष सड़क दुर्घटना में बहुत लोगों की जान चली जाती है, जिसे ही कम करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। जहां पर आम लोगों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी वाहन चालकों, मालिकों आदि को भी सड़क सुरक्षा के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंनें सभी से आह्वान किया कि लोग यातायात नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें ताकि अपने साथ-साथ दूसरों के बहुमुल्य जीवन को भी बचाया जा सके। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद चालकों ने बताया कि इस अभियान से उन्हें काफी सहायता मिली है। चालकों को कहना है कि उन्हें काफी समय वाहन चलाते हुए हो गया है लेकिन फिर भी इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन्हें ताजगी मिलती है। चालकों ने परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। इस कार्यक्रम के दौरान डीएम व आरएम एचआरटीसी मंडी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

 

The post मंडी में एचआरटीसी चालकों को समझाया- किस तरह लगेगी सड़क हादसों पर लगाम appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3rk3qyT
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Peacock near the rivulet in Dharamshala

नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल

गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक… Continue reading नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल The post नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/0uiG3Px via IFTTT

Himachal : युवती से दुराचार के बाद की बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

मंडी। हिमाचल में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी (Mandi) जिला में एक युवक ने युवती के साथ दुराचार (Rape) किया है। यही नहीं युवक ने उसके साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। युवती ने जिला में महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ दुराचार के आरोप में शारीरिक एवं हिंसात्मक उत्पीड़न की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: Una: फेक आईडी बनाकर छात्राओं के चुराए नंबर फिर भेजे आपत्तिजनक मैसेज पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) कर दिया। बताया गया कि आरोपी युवक ने इस वीडियो को कुछ ग्रुप में भी डाल दिया था। आरोपित 22 वर्षीय युवक मंडी जिला के सरकाघाट का निवासी बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिला...