
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 9 मामले सामने आए हैं। वहीं, 32 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला, सोलन (Solan) व ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। पिछले कल दो लोगों की मृत्यु हुई थी। कांगड़ा और ऊना (Una) में दो ने दम तोड़ा था। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,503 पहुंच गया है। अभी 357 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,163 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 967 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
शिमला में 5, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना और सोलन में एक-एक मामला आया है। सिरमौर के 8, कांगड़ा के 6, मंडी के 4, किन्नौर के तीन, हमीरपुर (Hamirpur), सोलन, लाहुल स्पीति व ऊना के दो-दो, बिलासपुर, चंबा (Chamba) और शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 2,317 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,035 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,277 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 5 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 20 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
The post Himachal में अब तक Corona के 9 केस, 32 ठीक- तीन की गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3pw2aIe
via IFTTT
Comments
Post a Comment