
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 42 मामले सामने आए हैं। वहीं, 32 कोरोना में ठीक हुए हैं। आज तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला में 68, ऊना (Una) में 80 और सोलन में 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,536 पहुंच गया है। अभी 390 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 56,163 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 967 है।
यह भी पढ़ें: Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
मंडी में सबसे अधिक 21 मामले आए हैं। सोलन (Solan) में आठ, शिमला में 6, कांगड़ा में तीन, सिरमौर में 2 और किन्नौर व ऊना में एक-एक मामला आया है। सिरमौर के 8, कांगड़ा (Kangra) के 6, मंडी के चार, किन्नौर के तीन, हमीरपुर, सोलन, लाहुल स्पीति व ऊना के दो-दो, बिलासपुर, चंबा और शिमला का एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी
आज 2,878 सैंपल में से 2,791 नेगेटिव, 32 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 2,878 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 2,791 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 55 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 32 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। प्रदेश में आज तक 9 लाख 31 हजार 400 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 8 लाख 73 हजार 809 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 57 हजार 536 पॉजिटिव पाए गए हैं। 55 की रिपोर्ट पेंडिंग है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जिन स्कूलों में टीचर Corona Positive आए वो स्कूल नहीं खुलेंगे!
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post #HP_Corona : आज 42 केस और 32 ठीक, 3 की मृत्यु- 390 एक्टिव केस appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3tbtaiz
via IFTTT
Comments
Post a Comment