
राजगढ़। उपमंडल में देवदार का एक पेड़ (Deodar Tree) काटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्राधिकारी श्यामदत्त की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान वन रक्षक संदीप व माली सोहन लाल को हलोनी पुल के साथ लगते जंगल में देवदार का एक पेड़ कटा हुआ बरामद हुआ। जिसकी कीमत 56092 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Kullu : जिया में सरिया चोरी कर रहे जीजा-साला धरे, पहले भी कई चोरियों में रहे हैं संलिप्त
मौके से लकड़ी गायब थी। तलाशी के दौरान लकड़ी हलोनी गांव में चिंरजी लाल के नए मकान के पास बरामद हुई। जहां सात नग बरामद किए गए। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर (SP Sirmaur) डॉ. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Sirmaur : राजगढ़ में देवदार के पेड़ पर चली कुल्हाड़ी, सात नग बरामद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3amPpt1
via IFTTT
Comments
Post a Comment