
केलांग। हिमाचल में रविवार को मौसम साफ होने के साथ ही हिमखंड (avalanche) गिरने का खतरा बन गया है। ताजा मामला जनजातीय जिला लाहुल (Lahul)के धुंधी में सामने आया है। यहां एक छोटा हिमखंड गिरने से मनाली.केलांग मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा। हालांकि बीआरओ (BRO) ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सड़क से बर्फए मलबे और पत्थरों को हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया है। वहीं ताजा हिमपात के बाद शनिवार से बंद वाया अटल टनल रोहतांग मनाली-केलांग मार्ग पर रविवार से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। हालांकि पर्यटकों (Tourist) को अभी अटल टनल का दीदार करने के लिए इंतजार करना होगा। लाहुलवासी अटल टनल से होकर आवाजाही कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather : बारिश और बर्फबारी, शिमला में ओलावृष्टि; अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद
मौसम को देखते हुए एचआरटीसी (HRTC) ने भी बस सेवा फिलहाल बंद रखी है। स्थिति सामान्य होने के बाद बस सेवा बहाल की जाएगी। बता दें कि इस बार की सर्दियों में बीआरओ ने सड़क बहाल रखकर लाहुल के अलावा पांगी-किलाड़ के लोगों को राहत दी है। दारचा के साथ केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहन चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सड़क बहाल हो गई है, लेकिन सड़क पर वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी है। उन्होंने लोगों से सफर करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग फोर बाई फोर वाहनों में ही सफर को प्राथमिकता दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Himachal : धुंधी में हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग एक घंटा रहा बंद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/37TRMDx
via IFTTT
Comments
Post a Comment