शिमला। हिमाचल में पहली अप्रैल से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। शुरूआत में नई शिक्षा नीति (New education policy) का पहला चरण लागू किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रवृत्ति के नियम भी बदले जाएंगे। केंद्र सरकार (Central Government) के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। नई शिक्षा नीति के पहले चरण में तीन साल के बच्चों का प्री प्राइमरी (Pre primary) में प्रवेश अनिवार्य होगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में प्री प्राइमरी की व्यवस्था ना होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi centers) में तीन से पांच साल आयु के बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। पांच साल के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Himachal में कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ले सकता है बड़े फैसले, मंत्री ने दिए संकेत
नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं में भी बदलाव किया जाएगा। उसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयारी कर रहा है। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए अब 75 फीसदी हाजिरी की शर्त अनिवार्य की गई है। हाजिरी बायोमीट्रिक (Attendance biometric) आधारित होगी। फिलहाल मौजूदा समय में कोरोना के चलते बायोमीट्रिक आधारित हाजिरी में कुछ समय के िलए छूट दी गई है। सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति की शिकायत के लिए ऑनलाइन मैकेनिज्म भी लागू किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Himachal: कल से शुरू होगी नई शिक्षा नीति, हाजिरी से लेकर छात्रवृत्ति तक बदलेंगे नियम-जाने appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/31wJPAB
via IFTTT
Comments
Post a Comment