
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन (Union Health Minister Dr. Harshvardhan)से हिमाचल प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही केंद्रीय मंत्रालय को ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति की योजना के बारे में पत्र लिख चुकी है।
यह भी पढ़ें: Himachal में दस मई तक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार-आदेश जारी
उन्होंने कहा कि सोलन (Solan) जिला के बरोटीवाला स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्लांट को केवल 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है, जिसकी क्षमता 125 मीट्रिक टन है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है जो रोगियों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार अग्रसक्रिय रणनीति अपनाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post राज्यपाल बोले- हिमाचल को 30 मीट्रिक टन हो Oxygen की आपूर्ति appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3u7aVL3
via IFTTT
Comments
Post a Comment