
शिमला। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, डीजीपी जेल सोमेश गोयल सेवानिवृत्त हो गए हैं। संजय कुंडू के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने और सोमेश गोयल के सेवानिवृत्त होने के बाद दो आईपीएस (IPS) अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।डीजीपी संजय कुंडू के आइसोलेशन पीरियड तक एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग (ADG Vigilance Anurag Garg) डीजीपी का कामकाज संभालेंगे। इसके अलावा एडीजीपी सीआईडी एन वेणुगोपाल (N. Venugopal) को जेल एवं सुधार सेवाओं के काम का जिम्मा सौंपा है। डीजीपी जेल सोमेश गोयल (DGP Jail Somesh Goyal) के सेवानिवृत्ति होने के चलते एन वेणुगोपाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: HP Corona: नए मामले आने के साथ ठीक भी हो रहे लोग, पर मौतें बनीं चिंता
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post संजय कुंडू कोरोना पॉजिटिव, सोमेश गोयल हुए सेवानिवृत्त-इन्हें सौंपा जिम्मा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3vtsTYA
via IFTTT
Comments
Post a Comment