
धर्मशाला। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (District Youth Services and Sports Officer) कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के उपरांत खंड स्तर पर सक्रिय युवा मंडलों में से नोडल युवा मंडल (Nodal Yuva Mandal) का चयन किया जाता है। चयनित युवा मंडल एवं योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी (Youth Volunteers) के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मंडल के माध्यम से ही 35 हजार रूपए का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खंड के लिए चयनित युवा स्वयंसेवी के लिए 3 हजार रूपए प्रति माह मानदेय का भी प्रावधान है।
यह भी पढ़ें: SBI में बंपर भर्तीः हिमाचल में भरे जाएंगे 180 पद , कब से शुरु हो रहे आवेदन… यहां पढ़े
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा (Kangra) कार्यालय द्वारा भी वर्ष 2021-2023 की अवधि के जिला कांगड़ा के समस्त 15 खंडों से नोडल युवा मंडलों का चयन किया जाना है। इच्छुक युवा मंडल तथा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले अन्य सक्रिय युवा मंडल पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूर्ण ब्यौरा, सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की रिपोर्ट जिसमें सत्यापित फोटो व मीडिया न्यूज कटिंग लगी हो, निष्पादित युवा गतिविधियों के लाभार्थी अथवा सम्बन्धित विभाग से सत्यापित प्रमाण पत्र तथा युवा मंडल का सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेजों को जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा, सिन्थेटिक ट्रैक धर्मशाला में 25 मई, 2021 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन व फाइल प्राप्ति के उपरांत साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892.222317 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी भी नोडल क्लब का चयन दोबारा नहीं किया जाएगा केवल नए सक्रिय युवा मंडल ही नोडल क्लब चयन के लिए पात्र होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post युवा मंडल बनना चाहते हैं अगर “नोडल” तो जल्दी से कर लें ये काम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2S5bjeX
via IFTTT
Comments
Post a Comment