
नाहन। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण के खतरे की रोकथाम के मद्देनजर जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में आज समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने की। इस बैठक में कोविड-19 (Covid-19) को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की। सीएम ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मृत्यु दर में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई। साथ ही बैठक में जिला में बेडों की संख्या को बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर जायजा ले रहे थे-Corona संक्रमित सड़क पर पड़े थे, महिला तड़प रही थी
मीडिया से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से पॉजिटिव (Positive) मामलों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से मृत्यु के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है, वह चिंता का विषय है। हालांकि अन्य राज्यों में भी हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वह प्रत्येक जिला में कोविड-19 को लेकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और इसी के तहत आज नाहन का भी दौरा किया गया है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सहित जिला सिरमौर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसकी रोकथाम को लेकर सरकार पूरे प्रयास कर रही है। मेडिकल (Medical) के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी जुटाया जा रहा है। जिला सिरमौर में बेडों (Beds) की संख्या बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग भी लिया जा रहा है, क्योंकि यह संकट छोटा संकट नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ा संकट है। लिहाजा इस बड़े संकट का मिलजुलकर सामना करेंगे, ताकि इस संकट से प्रदेश को बाहर निकाला जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post जयराम की अध्यक्षता में हुई Covid-19 समीक्षा बैठक, लिए गए अहम निर्णय appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2SbmSRP
via IFTTT
Comments
Post a Comment