
योल। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा धर्मशाला के साथ लगती योल (Yol) के सिद्धबाड़ी में पेश आया है। हादसे के बाद से कार चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा (Accident) योल के साथ लगते सिद्धबाड़ी में पेश आया। मृतक युवती के साथ बाइक पर सवार 23 वर्षीय सूरज नामक युवक ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की एंबुलेंस के साथ हेल्पर का काम करता है और शाम को अपने भाई की बाइक को लेकर अपने घर से पीएनबी योल गया था।
यह भी पढ़ें: Himachal: ओवरटेक का प्रयास कर रहे टैंकर चालक ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को मारी टक्कर
वापस आते समय उसे उसकी दोस्त लक्ष्मी मिली, जिसने इसे फतेहपुर तक छोड़ने को कहा। इसी दौरान जब वह घंटाघर चौक तपोवन सिद्धबाड़ी में पहुंचे तो धर्मशाला (Dharamshala) की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति कार (Car) ने उसकी बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह और उसकी दोस्त लक्ष्मी बाइक सहित सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपरोक्त लड़की लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार सूरज कुमार को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार जारी है। युवक की शिकायत के बाद थाना धर्मशाला में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post Himachal : कांगड़ा में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की गई जान-युवक गंभीर घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2QzDJO1
via IFTTT
Comments
Post a Comment