Skip to main content

हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की नई दरें, 18 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत

शिमला। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने बिजली की नई दरें (New Electricity Rates) घोषित कर दी है। आयोग ने कोरोना (Corona) काल में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दरों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है। आयोग ने साफ किया है कि कोराना काल के चलते इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में बिजली की दरें कम कर उद्योगपतियों को जरूर राहत प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए बिजली बोर्ड को 424,74 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। जिसके चलते घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic consumers) को अगले एक साल तक अपने बिजली के बिलों का भुगतान पुरानी दरों के हिसाब से ही करना होगा।

यह भी पढ़ें: HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट

बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 फीसदी तक इजाफे की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन कोरना काल के चलते सभी पक्षों ने जनसुनवाई के दौरान ही दरों में बढ़ोतरी ना करने की बात आयोग के समक्ष रखी थी। आयोग ने बिजली बोर्ड की अगले साल होने वाली आय का आकलन 6080,88 करोड़ करते हुए ये आदेश पारित किया है। आयोग के फैसले के बाद घर, दुकान, कार्यालय से लेकर कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही बिजली का पहले की दरों के अनुसार ही बिजली बिल (Electricity Bill) आएगा। वहीं कोरोना (Corona) की मार झेल रहे उद्योगों को बिलों में राहत मिलेगी। वर्तमान में इन्हें रात्रि के समय बिजली इस्तेमाल करने की छूट पहले 40 पैसे प्रति यूनिट थी। अब इसे 30 पैसे बढ़ाकर 70 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। इसी तरह से उद्योगों से बिजली बोर्ड को 6.10 पैसे प्रति यूनिट की दर से पीक आवर चार्ज लिए जाते हैं, इसमें भी 50 पैसे की कमी कर दी है। प्रदेश में बिजली का 60 फीसद इस्तेमाल उद्योग ही करते हैं। उद्योगों में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होने से बिजली बोर्ड की आय बढ़ेगी।

 

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel

 

The post हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की नई दरें, 18 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3yQh3u3
via IFTTT

Comments

Hot Topics

किन्नौर लैंडस्लाइड: मौत की बारिश को 36 घंटे बीते, 16 लोग अब भी लापता

रिकांगपिओ। किन्नौर लैंडस्लाइड ने एक बार फिर हिमाचल को गहरे जख्म दिए है। हादसे के 30 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी रूक-रूक कर पहाड़ से मौत बरसने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दो दिनों में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अभी तक 15 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। गुरुवार को 4 शवों की बरामदगी हुई तो वहीं बुधवार के दिन 10 शवों को मलबे के भीतर से निकाला गया। वहीं, ड्रोन के जरिए भी इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। वहीं, गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता बस भी मिल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से अधिकतर अब भी लापता है। यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले     अभी तक क्या क्या हुआ हादसे के 9 घंटे के भीतर 10 शवों को बरामद कर लिया गया। गुरुवार को 5 शव आज बरामद हुए हैं। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान कोई जीवित नहीं मिला। साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हाल में मिले। इसके अल

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

हिमाचल: 17 वर्षीय युवक की रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल में एक युवक की लाश (Dead Body) रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली है। 17 वर्षीय युवक प्रवासी बताया जा रहा है। युवक का शव अंब उपमंडल के तहत पड़ते टकारला स्थित गारनी खड्ड के रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं जिला की दातागंज तहसील के तहत पड़ते सलेमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित पुत्र नन्हे के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 17 साल के प्रवासी युवक को फंदे से लटकते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के