
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में बन रहे एम्स (AIIMS) के तीन विशेषज्ञ चिकित्सक अब क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सकों में एक रेडियोलॉजिस्ट, एक ईएनटी और नेत्र चिकित्सक शामिल है। एम्स की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन को एक पत्र मिला है। वहीं, इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज के साथ मशीनरी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड की मशीनों को चैक किया जो वर्किंग कंडीशन में हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार व शुक्रवार को रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं अस्पताल में देंगे, जबकि ईएनटी व नेत्र चिकित्सक हर मंगलवार को अपनी सेवाएं देने के लिए अस्पताल में आएंगे।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य बोले- स्वास्थ्य मंत्री नारद मुनि, दूसरी लहर से निपटने में सरकार विफल
एम्स संस्थान द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों (Specialist Doctors)की इस सेवा से बिलासपुर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि लंबे समय से बिलासपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में मरीजों को निजी स्वास्थ्य संस्थानों में अधिक खर्चे पर अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) करवाना पड़ता था, लेकिन अब एम्स के चिकित्सकों द्वारा यहां अपनी सेवाएं देने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। हालांकि, यह सुविधा आपातकालीन स्थिति में नहीं मिल पाएगी, क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक सप्ताह में 2 दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को ही अपनी सेवाएं देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel
The post बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में होगा एम्स जैसा इलाज, बैठेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3fzalAT
via IFTTT
Comments
Post a Comment