
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने माना कि किन्नौर स्थित चाइन बॉर्डर (China Border) पर चाइना अपने क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को मजबूत कर रहा है। इसकी जानकारी केंद्र को दी जाएगी। साथ ही सर्विलांस (Surveillance) के लिए सुविधाजनक स्थान की तलाश कर रहा है। इसके लिए चाइना ने अपने क्षेत्र में रोड की एक्टिविटी चलाई हुई है। जिस हाइट में हम हैं, उससे उपर जाने की कोशिश कर रहा है। यहां मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बॉर्डर एरिया का दौरा किया है। सेना के जवान कठिन परिस्थितियों में हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं। उनका हौंसला बढ़ाना हमारा दायित्व है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए…
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की सबसे कम बर्बादी करने वाले राज्यों में हिमाचल भी एक है। 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकल आएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। अभी एक्टिव केस 14 हजार से नीचे रह गए हैं। एक वक्त एक्टिव मामले 40 हजार तक पहुंच गए थे। सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों का असर दिखा है। आज से कुछ राहत प्रदान की गई है और बाकी पाबंदियां वैसे ही हैं। जब तक कोविड पूरा कंट्रोल नहीं होता तब तक यह पाबंदियां जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज सीएम की घोषणा और शिलान्यास की स्थिति को लेकर बैठक की गई है। आज मंडी (Mandi) जिला की बैठक हुई है। अब कांगड़ा (Kangra) जिला की बैठक होगी। घोषणाओं और शिलान्यास को धरातल पर उतारने के लिए क्यों देरी हो रही इसको लेकर मंथन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel
The post सर्विलांस को सुविधाजनक स्थान तलाश रहा चाइना, इसलिए बना रहा सड़कें appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2R6vuZR
via IFTTT
Comments
Post a Comment