
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 94 ही मामले आए हैं। वहीं, 1,987 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 की जान गई है। कांगड़ा में पांच, सोलन में दो, हमीरपुर व ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 559 है। अभी 13,040 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 380 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3117 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 91.46 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.64 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें…
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर (Sirmaur) में 51, ऊना में 27, चंबा में 9, कांगड़ा (Kangra) में पांच व शिमला में दो मामले हैं। कांगड़ा के 725, शिमला के 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी (Mandi) के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76 व किन्नौर के 55 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 3,301, शिमला में 1,403, सोलन (Solan) में 1,382, मंडी में 1,268, सिरमौर में 1,017, ऊना में 962, चंबा में 938, बिलासपुर में 894, हमीरपुर में 868, कुल्लू में 518, किन्नौर में 373 व लाहुल स्पीति में 116 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा जिला में 930, शिमला में 554, मंडी में 340, सोलन में 279, हमीरपुर में 226, ऊना (Una) में 222, सिरमौर में 186, कुल्लू में 142, चंबा में 120, बिलासपुर में 67, किन्नौर में 35 व लाहुल स्पीति में 16 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,291 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 387 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 895 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 9 ही पॉजिटिव केस हैं। पेंडिंग 116 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel
The post हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/34z7nq2
via IFTTT
Comments
Post a Comment