
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) (Junior Office Assistant Accounts) पोस्ट कोड 815 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 149 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 5 और 6 जुलाई को सुबह साढ़े 9 बजे होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानने को पढ़ें खबर
बता दें कि यह 45 पद अनुबंध आधार पर एचपीएसईबी लिमिटेड (HPSEB Limited) में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 27 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 4260 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इन 4260 अभ्यर्थियों में से 149 को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel
The post HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3p6xbD5
via IFTTT
Comments
Post a Comment