
नादौन। हिमाचल में एक विवाहिता ने अपने ही परिवार के सदस्यों के खाने में जहर (Poision) मिलाकर खिला दिया और फिर घर से फरार हो गई। गनीमत रही कि जहर खाने के बाद भी किसी की जान नहीं गई। मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन की बेला पंचायत में सामने आया है। महिला ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। महिला इससे पहले भी करीब डेढ़ वर्ष पहले भी पति और बच्चों को छोड़ घर से फरार हो गई थी और एक सप्ताह पूर्व ही अचानक से घर लौट आई थी। फिलहाल परिवार के सभी सदस्य अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार के सदस्यों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 100 साल पुराने घर में लगी आग, रसोई में रखे दो सिलेंडर हुए ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार फरार महिला के पति संजीव कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि घर में वृद्ध मां, तीन बेटे और एक बेटी रहते हैं। विवाह के करीब छह साल तक उनकी पत्नी (Wife) साथ रही। लेकिन डेढ़ वर्ष पूर्व वह अचानक कहीं गायब हो गई। संजीव के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व ही महिला वापस लौटी और उसके परिवार के साथ रहने लगी। मंगलवार शाम को उनकी पत्नी ने भोजन बनाकर सबको खिलाया। रात करीब नौ बजे परिवार के सभी सदस्य सोने लगे तो उन्हें चक्कर आने लगे और धीरे-धीरे सभी बेसुध हो गए। बुधवार तड़के सबसे पहले उनकी बहन को होश आया तो उसने सभी को बेसुध पाया। आसपास के लोगों की मदद से उसने सभी परिवार के सदस्यों को नादौन अस्पताल (Nadaun Hospital) पहुंचाया। यहां परिजनों को उल्टियां आने लगीं। उसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला परिवार को जान से मारने के इरादे से ही घर लौटी थी। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पीड़ितों के बयान लेकर मामले की आगे छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post घर से फरार महिला डेढ साल बाद लौटी, परिवार के खाने में जहर मिलाकर फिर भागी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3jqmcUt
via IFTTT
Comments
Post a Comment