
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आखिरकार 14 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। बीती रात करीब साढ़े दस बजे मंडी जिला के सात मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानें और पत्थर आने के कारण यहां हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस मलबे की चपेट में सब्जी लेकर जा रही एक जीप भी आ गई थी। जीप चालक ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं इससे कुछ दूरी पर आज सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी चपेट में एक कार और स्कूटी आ गई। इन्होंने भी भागकर अपनी जान बचाई। आज सुबह से ही हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। दोपहर एक बजे के बाद हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल किया जा सका। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। तीन वाहन इसकी चपेट में आए थे जिनका भारी नुकसान हुआ है लेकिन तीनों के चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: भूस्खलन से एनएच 707 हुआ बंद, पांवटा से हाटकोटी जाने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
हाईवे बंद होने की सूरत में मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा गया जबकि पंडोह के पास फंसे छोटे वाहनों को वाया गोहर भेजा गया। लेकिन बड़े वाहनों को आगे जाने के लिए 14 घंटों का लंबा इंतजार करना पड़ा। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने लोगों से बरसात के इस मौसम में सावधानीपूर्वक चलने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post चंडीगढ़-मनाली एनएच 14 घंटों के बाद हुआ बहाल,सात मील के पास दरकी थी पहाड़ी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3lkPxjZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment