
केलांग। लाहुल-स्पीति के तोजिंग नाले में लापता 3 लोगों का आज पांचवे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है। अब इन लापता लोगों की खोज के लिए खोजी कुत्ते बुलाए गए हैं। उन्हीं की मदद से सर्च अभियान चलाया जाएगा। इसी बीच, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी आज लाहुल घाटी के प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंच गए हैं। आज जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य की देखरेख के लिए दलबल के साथ डटे रहे। लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) में 27 जुलाई को बादल फटने व भयानक बाढ़ से तांदी-सन्सारीनाला सड़क व पुलों को भारी क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़ें: लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया घायल
तांदी-सन्सारीनाला सड़क पर जहालमा पुल बह गया है, और शांशा मडग्रा व थिरोट पुल को भारी क्षति पहुंची है। सीमा सड़क संगठन इन पुलों व सड़क को ठीक करने के लिए काय् कर रहा है। डॉ. मार्कंडेय ने हालात का जायजा लेने के बाद बताया कि तांदी-सन्सारीनाला सड़क पर यातायात बहाल होने में 20 से 25 दिन लग सकते है। उन्होंने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त हुए पुलों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, ताकि लोग आरपार हो सके। शांशा नाले पर लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग (Mechanical Wing) द्वारा पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से तैयार इस झूले के माध्यम से फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया है। साथ ही बड़े पुल को पुनर्स्थापित करने के साथ ही छोटी पुलिया का निर्माण आज पूरा कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post लाहुल के तोजिंग नाले में लापता 3 का कोई सुराग नहीं, खोजी कुत्ते बुलाए गए appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3lhWcLF
via IFTTT
Comments
Post a Comment