
ऊना। उपमंडल गगरेट (Gagret) में नशे के कारोबार में लगे तीन युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चिट्टे के साथ काबू किया है। दो अलग-अलग मामले में काबू हुए युवकों से करीब 11.76 ग्राम (Chitta) चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस (Police) ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गगरेट पुलिस बाजार में एक होटल के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने हमीरपुर निवासी सुशांत कौशल व राजेंद्र कुमार को 6.43 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया। वहीं शनिवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवबाड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों में डेढ़ किलो से ज्यादा चरस और चिट्टा पकड़ा-4 धरे
नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ सोनू निवासी होशियारपुर पंजाब की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पॉलिथीन की पन्नी निकली जब उसको खोलकर देखा गया तो उसमें 6.43 ग्राम चिट्टा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा माफिया को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा और उसके लिए अलग से एक टीम कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post ऊना जिला में गंदा काम कर रहे तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज-चल रही है जांच appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3C0EnqA
via IFTTT
Comments
Post a Comment