
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra)जिला के एक युवक की लाश नोएडा (Noida)में एक सोसायटी के फ्लैट में मिली है। शव गलने सड़ने लग पड़ा था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार लोगों पर कहर टूट पड़ा है। युवक शादीशुदा था और नोएडा में ही एचसीएल कंपनी (HCL Company) में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा जिले का सुमित डोगरा 35 नोएडा में सेक्टर 57 एचसीएल में डिप्युटी मैनेजर के पद पर तैनात था। वह पिछले दो तीन दिन से ऑफिस नहीं जा रहा था। वहीं उसे ना ही तो उसके पड़ोसियों ने और ना ही सोसाइटी के गार्ड ने पिछले कुछ दिनों से देखा था।
यह भी पढ़ें: एचआर की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया सुसाइड, साथियों ने दवा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
इसी के चलते गार्ड ने मौके पर जाकर देखा तो घर से बदबू आ रही थी। जिस पर गार्ड ने आसपास के लोगों को इस बारे बताया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं युवक के फोन पर मिले नंबरों से उसके परिजनों और पत्नी को घटना की जानकारी दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का अपनी नौकरीपेशा पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। सुमित की पत्नी भी नोएडा में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी (Job)करती है। दोनों की सात 7 साल पहले ही शादी हुई थी। सुमित के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पत्नी और हिमाचल (Himachal)में घर वालों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घरवालों के आने का इंतजार कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल के युवक की नोएडा में फ्लैट में मिली लाश, HCL कंपनी में था मैनेजर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2WGLggA
via IFTTT
Comments
Post a Comment