अनिल नेगी/ रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर की बात करें तो अभी बटसेरी और निगुल सेरी हादसों के यादें लोगों के जहन में अभी भी जिंदा है। किन्नौर जिला में मंगलवार सुबह एचआरटीसी बसें हादसे का शिकार हो गई। ये दोनों बसे रिकांगपिओ से चंडीगढ़ जा रही थी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल की बेटी ने एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
अलग अलग स्थानों पर हुए इन हादसों में बसों की निजी वाहनों के साथ टक्कर हुई है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दोनों बसों में सवार यात्री सुरक्षित हैं। रिकांगपिओ से सुबह 6 बजे चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी और एक निजी वाहन के साथ टक्कर हो गई। हादसा चौरा से दो किलोमीटर पीछे अंधा मोड़ पर हुआ। यहां पर एचआरटीसी बस आल्टो कार के साथ टकरा गई। जिस कारण दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बस व निजी वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वहीं रिब्बा- रिकांगपिओ से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की एक अन्य बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई। यह बस सुबह सवा 7 बजे रिकांगपिओ से निकली थी कि ककस्थल नामक जगह पर बस एक टिप्पर के साथ टकरा गई। बस में सवार सभी 37 यात्री सुरक्षित हैं। बस का ड्राइवर की तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य सवारियां पूरी तरह से सुरक्षति हैं। रिकांगपिओ एचआरटीसी बस अड्डा सह प्रभारी गोपाल नेगी ने बताया कि दोनोंबसों में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा अन्य वाहन के साथ टकराने से बस को थोड़ी क्षति पहुंची है। तय रूट पर बसें भेज दी गई हैं व सवारियों को ज्यादा देर परेशानी नहीं होने दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post किन्नौर में एचआरटीसी की 2 बसें हादसे का शिकार, एक टिप्पर से टकराई – दूसरी कार से appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3jvNKY5
via IFTTT
Comments
Post a Comment