शिमला। हिमाचल (Himachal) में छह सितंबर तक बारिश (Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 6 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा।वहीं, आज यानी मंगलवार को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन और सिरमौर जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार रात को कांगड़ा में 69, देहरा गोपीपुर में 54, पांवटा साहिब में 24, धर्मशाला में 22, बरठीं में 19, गुलेर में 14, नगरोटा सूरियां-चंबा में 13, डलहौजी में 11, हमीरपुर में 9, पालमपुर-अंब में 8, सरकाघाट में 7 और ऊना-नादौन में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल अलर्ट: अगले चार दिन खराब रहेगा मौसम, 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
बता दें, बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंबा की सबसे दुर्गम मणिमहेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जबकि बारिश और अंधड़ से हमीरपुर के कुछ गांव में मक्के की फसल बर्बाद हो गए। जिस कारण किसानों की चेहरों पर मायूसी छा गईं। वहीं, हमीरपुर के ठाणा गांव में एक गौशाला भरभराकर गिर गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल अलर्ट: 6 सितंबर तक खराब रहेंगे मौसम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3t31JIb
via IFTTT
Comments
Post a Comment