मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) तल्ख दिखे। बैठक के दौरान अनियमितता बरतने वाले विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की बैठकों से कोई अधिकारी (Officer) नदारद ना रहे। उन्होने बीबीएमबी और एनएचएआई (BBMB NHAI) के अधिकारियों को सड़कों की दशा को तुरंत प्रभाव से सुधारने की निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सभी विभागों को बरसात के कारण हुए नुकसान को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवाने की बात भी कही। उन्होंने मंडी जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार सशक्त है जिसके चलते विकास कार्यों में तेजी आई है।
यह भी पढ़ें:मुकेश के खुले पत्र पर बोले मंत्री वीरेंद्र कंवर,’राजनीतिक ड्रामा करते हैं नेता प्रतिपक्ष’
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल जीवन मिशन योजना के तहत बीते 18 महीनों में 6 लाख से ज्यादा घरों में नल (Taps) लगाए गए हैं, जिसके कारण आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था है। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी में आयोजित जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कोरोना (Corona) के कारण इस त्रैमासिक बैठक का आयोजन लगभग एक वर्ष बाद किया गया। जिसमें सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन से प्रदेश में अब पीने के पानी की कमी नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मोदी के जल जीवन मिशन के तहत बीते 18 महीनों में सरकार ने प्रदेश में 6 लाख 5 हजार पानी के नए कनेक्शन जनता को दिए हैं, जो पूर्व में रही सरकारों के 72 वर्षों में लगाए गए 7 लाख 62 हजार पानी के नलों के मुकाबले कहीं अधिक है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post मंत्री महेंद्र सिंह की अधिकारियों को हिदायत, बैठकों से गैरहाजिर ना रहे कोई अधिकारी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3yAVSKZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment