मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) के कोठीगैहरी गांव में पहाड़ी दरकने के मामले पर जिला प्रशासन (Distric Administration) ने संज्ञान लिया है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के आदेश के बाद एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) और वन विभाग (Forest Department) की टीमों के साथ गांव का दौरा किया। उन्होंने लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की और बड़ी-बड़ी दरारों पर पांच बड़े तिरपाल बिछा दिए हैं।
यह भी पढ़ें Solan के इस गांव के खेतों में पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें, खौफ में ग्रामीण- घरों को भी खतरा
प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि बरसात का मौसम थमते ही सड़क के पास एक बड़ा डंगा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाया गया कि अभी इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना उचित नहीं है। इससे खतरा बढ़ सकता है। इसलिए रोकथाम के जो भी उपाय संभव हैं, उन्हें किया जा रहा है। इस आपदा से प्रभावित लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें भी उचित मुआवजा देने के लिए सारी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नियमों के तहत यह मुआवजा अदा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें Fourlane निर्माण से खतरे की जद में थलौट के 15 परिवारः घरों में आई दरारें, प्रशासन बेखबर
बता दें कि कोठीगैहरी गांव में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक रहा है। यह हिस्सा करीब एक फीट तक धंस गया है। इसके चलते एक पुश्तैनी गुरूद्वारा और एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, पहाड़ी दरकने से करीब दस घरों पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल: यहां पहाड़ी दरकने से बनी एक फीट की खाई, प्रशासन पहुंचा मौके पर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2WF4DHc
via IFTTT
Comments
Post a Comment