अनिल नेगी/ रिकांगपिओ। एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप ( Asian Youth Women’s Boxing Championship) इन दिनों दुबई में आयोजित की जा रही है। इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला ( Kinnaur Distt) संबंध रखने वाली स्नेहा ने 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। किन्नौर के सांगला की रहने वाली स्नेहा को मेडल जीतने की खबर मिलते ही सभी लोगों ने स्नेहा और उनके परिवार को बधाई दी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: हस्तशिल्प कला में सास के बाद बहू बनी नेशनल अवार्ड विजेता, मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
स्नेहा के पिता मनोज कुमार केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक है और माता गृहिणी है। बेटी की इस उपलब्धि के बाद पूरी सांगला वैली में जश्न का माहौल है। स्नेहा इससे पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने कहा स्नेहा एक मेहनती लड़की थी। इससे पूर्व गुवाहाटी में खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मेडल जीता था।
स्नेहा ने अन्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्नेहा नेगी की लगन से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। उनके अलावा स्नेहा को जिला के देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद है, जिसके चलते वे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंची हैं
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचल की बेटी ने एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3juMG6L
via IFTTT
Comments
Post a Comment