
कुल्लू। प्रदेश को इस बार प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान झेलना पड़ा है। एक बार कुल्लू में आनी उपमंडल के रघुपुरगढ़ क्षेत्र की फनौटी पंचायत में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद बालागाड़ में अचानक आई बाढ़ से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश का कहरः कांगड़ा बाईपास पर भूस्खलन, मार्ग अवरुद्ध -कार भी आई चपेट में
घाटी के किसानों,बागवानों की फंसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे मक्की, मटर, दालों की फसलें तबाह होने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। बाढ़ से कई बगीचों में मलबा आने से सेब के पौधे भी बह गए हैं। रोहाचला-फनौटी-जुहड़ सड़क के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। बता दें कि इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से यहां भारी नुकसान हुआ था। फनौटी पंचायत के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार फनौटी पंचायत में बादल फटा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में फिर फटा बादल, आनी के फनौटी पंचायत में 20 KM तक बाढ़ ने मचाई तबाही appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3uodZ6y
via IFTTT
Comments
Post a Comment