
शिमला। भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम की शुरूआत की है। हिमाचल के शिमला से भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से इस अभियान की शुरुआत की है। युकां का ये अभियान देश में महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: पंचायत प्रधान-उपप्रधान के नतीजे घोषित, यहां देखें विजयी उम्मीदवारों की सूची
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। 18 से 35 साल के युवा यंग ‘इंडिया के बोल’ कार्यक्रम में भागीदारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद युवा वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेता को युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को दिल्ली में एक कार्यक्रम होगा जिसमें प्रतिभागियों को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post युकां ने शुरू किया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ खोला जाएगा मोर्चा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3in3j3j
via IFTTT
Comments
Post a Comment