
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। आज सुबह हुई भारी वर्षा के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल की जंदडू पंचायत के वार्ड नंबर एक ठाणा टिक्कर में गुरुवार सुबह मकान पर आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और मकान में आग भी लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसमान बिजली गिरने की घटना से तीन लोग घायल भी हुए हैं।
जंदडू पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि कच्चा स्लेटपोश को आसमानी बिजली से नुकसान पहुंचा है। इस मकान में भगवान दास, पत्नी सरला देवी और बहू कली देवी रहते हैं। आसमानी बिजली गिरने से तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। इन तीनों की हालत को देखते हुए सुजानपुर अस्पताल में भेजा गया है। सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पुलिस टीम को भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल का भी दौरा किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचलः सुजानपुर में कच्चे मकान पर गिरी बिजली, पति-पत्नी व बहू घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3mfOmRR
via IFTTT
Comments
Post a Comment