
शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती पर अब आदर्श आचार संहिता आड़े आ गई है। हिमाचल में एक अक्तूबर से कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद इन पदों को भरने के लिए 10 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः आठ जिलों में लगी आदर्श आचार संहिता, तबादलों व घोषणाओं पर भी रोक
एक अक्तूबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होना थी,लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद अब नई अधिसूचना पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय को पत्र लिखकर स्थिति साफ करने को कहा है। पत्र में यह भी बताया गया है कि भर्ती को लेकर अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है। साथ ही जिस एक महीने में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है उस अवधि में पुलिस की भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से चुनावों की तैयारियों में कोई परेशानी नहीं होगी। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post पुलिस भर्ती के आड़े आई आचार संहिता, विभाग ने लिखा CEO को पत्र appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/39RlCsJ
via IFTTT
Comments
Post a Comment