
शिमला। हिमाचल में गुरुवार को कोरोना महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कांगड़ा जिला से संबध रखता था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 163 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 260 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 2 लाख 19 हजार 061 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 2 लाख 13 हजार, 690 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3660 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1695 लोग प्रदेश में मौजूदा समय में संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: 10 दिन के मासूम की गई कोरोना से जान, आज 205 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, जानें पूरी डिटेल
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ा में आज 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह से हमीरपुर से 42, मंडी से 18, शिमला से 14, बिलासपुर से 14, ऊना से 7, चंबा से 7, सोलन से 7, कुल्लू से 5, किन्नौर से एक, लाहुल स्पीति से एक और सिरमौर से भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से ठीक होने वालों में आज हमीरपुर से 73, कांगड़ा से 61, शिमला से 39, बिलासपुर से 37, मंडी से 35, चंबा से 6, ऊना से 4, किन्नौर से 2, लाहुल स्पीति से 2 और सोलन से भी एक कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुआ है।हिमाचल में आज 8814 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। जिसमें से 152 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 8639 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 23 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Corona Update: हिमाचल में आज एक की गई जान, 163 लोग पॉजिटिव; जाने पूरी डिटेल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3kTjt6f
via IFTTT
Comments
Post a Comment