
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक 27 वर्षीय महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला मरने से पहले 7 पेज का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी छोड़ गई है। जिसमें उसने पति के अलावा सास-ससुर, ननद और उसके पति (ननदोई) को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना डमटाल (Damtal) के तहत आज रविवार को सामने आया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया के अनुसार महिला ने घर में खुद को आग (Fire) लगाई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सेवानिवृत्त अध्यापक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में गई जान
महिला की मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जो मृतक महिला ने मरने से पहले अपने भाई को लिखा है। महिला ने सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह को अपनी मौत का कारण बताया है। महिला ने लिखा है कि वह हर दिन की पारिवारिक कलह से परेशान थी जिसके चलते यह कदम उठाया। उसने अपने सुसाडड नोट में पति के साथ-साथ सास, ससुर, ननद व ननदोई पर इस कलह का आरोप लगाया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडीकल कालेज टांडा (Tanda) भेजा गया है,जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस के अनुसार महिला की शादी 2013 में हुई थी व उसकी एक बेटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचल: महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किये कई खुलासे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3GDuaCB
via IFTTT
Comments
Post a Comment