
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में रोजगार मेला लगेगा। इसमें खास बात यह है कि रोजगार मेले में चयनितों को दुबई में नौकरी करने का मौका मिलेगा। रोजगार मेले में अशोक लेलैंड कंपनी युवाओं को रोजगार देगी। यह रोजगार मेला कांगड़ा जिला के आईटीआई दौलतपुर में छह और सात नवंबर को लगेगा। कंपनी आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के बेरोजगार युवाओं को अपने दुबई प्लांट में कार्य करने का मौका देगी। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य संतोष नारायण ने दी।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया टीजीटी मेडिकल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने कितने हुए सफल
उन्होंने बताया कि छह और सात नवंबर को अशोक लेलैंड अपने दुबई प्लांट के लिए युवाओं का चयन करेगी। कंपनी के मानवीय संसाधन के अधिकारी राकेश ने बताया कि साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिकल, ऑटोमोबाइल, पेंटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट होना भी अनिवार्य है। बिना पासपोर्ट के कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 20 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार आईटीआई दौलतपुर में छह व सात नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में यहां सजेगा रोजगार मेला, दुबई में मिलेगा नौकरी करने का मौका appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3jPGnus
via IFTTT
Comments
Post a Comment