
उना। हिमाचल के युवक का नीदरलैंड की कबड्डी टीम (Kabaddi Team) में चयन हुआ है। युवक संदीप राणा (Sandeep Rana) पुत्र कुशल राणा जिला ऊना के हरोली विस क्षेत्र की दुलैहड़ का रहने वाला है। युवक ने नीदरलैंड की कबड्डी टीम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिला व हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। संदीप राणा साईपरस में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में नीदरलैंड (Netherlands) की कबड्डी टीम की ओर से शामिल हुए हैं। संदीप राणा 2 बार राज्य स्तरीय व एक बार राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें:जूनियर हॉकी प्रतियोगिताः मंडी, ऊना, सोलन व सिरमौर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
संदीप के पिता विदेश में नौकरी करने के बाद अब घर पर ही रहते हैं। माता सुरिंदरा देवी घरेलू कार्य ही करती है। भाई सतिन्द्र राणा हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है। कबड्डी चैंपियन संदीप राणा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड में मार्च 1997 में जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद संत ढांगू वाले महाराज राजकीय महाविद्यालय बीटन से बीए की और साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेते रहे। संदीप राणा ने राजकीय महाविद्यालय बीटन की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल के बेटे ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, नीदरलैंड की कबड्डी टीम में हुआ चयन appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3vZ5ik5
via IFTTT
Comments
Post a Comment