
केलांग। हिमाचल में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम और बर्फबारी से पैदा होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों के मद्देनजर लाहुल-स्पीति प्रशासन ने 2 नवंबर से मनाली- सरचू मार्ग को दारचा के आगे सिविल वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। लाहुल- स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने कहा कि 2 नवंबर को ही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मौसम के खराब रहने का अलर्ट भी दिया है।
उन्होंने कहा कि चूंकि अब सर्दी का पीक सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में 2 नवंबर से दारचा के आगे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है ताकि प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में जान- माल का नुकसान न हो। ग्रांफू से लोसर मार्ग भी वाहनों के लिए 2 नवंबर से बंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:ठंड के आगोश में हिमाचल: शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, जाने कब तक सताएगा मौसम
डीसी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे लाहुल- स्पीति जिले में होने वाली बर्फबारी और ग्लेशियर के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि बर्फबारी से दारचा के आगे और ग्रांफू से आगे लोसर के बीच सड़क मार्ग वाहन चालकों के लिए ग्लेशियर व फिसलन के कारण दिक्कतों का पहाड़ बन जाता है और जीवन के लिए खतरा अलग से है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियात को लेकर समय -समय पर जारी एडवाइजरी को अनदेखा न करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचलः दारचा से आगे नहीं जा पाएंगे सिविल वाहन, लाहुल- स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2ZAcDKD
via IFTTT
Comments
Post a Comment