
जवाली। कांगड़ा जिला के तहत उपमंडल जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आग लगने से कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसीटीवी सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस घटना में तीन-चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आज सुबह जब लोगों ने मैरा स्कूल के कमरों से धुआं निकलते देखा , पास जाकर देखने पर पाया कि कमरे में आग लगी हुई है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रेम सिंह को दी तथा उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद को सूचित किया। इसके साथ ही प्रिंसिपल रमेश चंद मौका पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग व जवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पाया गया कि पानी की टंकी को तोड़ा गया था और कमरों के शीशे भी टूटे हुए थे। सभी अलमारियां खुली थीं तथा सारा रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द किया हुआ था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सेवानिवृत्त अध्यापक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में गई जान
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग जवाली की टीम वाहन को लेकर मौका पर पहुंची तथा आग पर काफी मशक्कत के उपरांत काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस भी मौका पर पहुंच गई तथा छानबीन में जुट गई। आग लगने की इस घटना में स्कूल का कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसी कैमरे सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि शरारती तत्वों या अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जिस कॉलेज में ले रहे थे शिक्षा, उसी में कर दी तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात
स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद ने बताया कि स्कूल में शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा इससे करीबन तीन-चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कंप्यूटर सहित सीसी कैमरे, दस्तावेज व फ़र्नीचर जल गया है। जवाली पुलिस में इस बाबत शिकायत भी की गई है। इस बारे में डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आगजनी की घटना घटित हुई है जिसके बारे में शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौका पर छानबीन में जुटी है तथा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचलः मैरा स्कूल में आग, कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसीटीवी सहित दस्तावेज राख appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3Cw9MB5
via IFTTT
Comments
Post a Comment